सहरसा, नवम्बर 5 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत घोघसम-राजनपुर घाट पर एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसा में किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। मालूम हो कि पूर्वी तट से पश्चिमी तट की ओर सवारी लोड कर जा रहा था, जो बीच नदी में जाते-जाते पीपा पुल से टकरा गई। जिसमें नाव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसपर लोड सवारियों के बीच बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नाव पर सवार यात्रियों ने बताया कि कुल आठ मोटरसाइकिल और दस से बारह की संख्या यात्री का सवार था। जो सभी सही सलामत ऊपर हो गया है। जिसमें से छह मोटरसाइकिल नाविक के सूझबूझ के चलते ऊपर कर लिया गया है। वहीं शेष दो बाइक कोसी नदी में लापता हो गया है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि घोघ...