लखीसराय, दिसम्बर 14 -- कजरा,एक संवाददाता। पहाड़ों से निकलकर विभिन्न गांवों से गुजरने वाली घोघला कॉल से जुड़ी नदियों का पिछले कई दशकों से अस्तित्व खतरे में पड़ा हुआ है। कजरा जंगल के घोघला कॉल में बांध के निर्माण का किसानों को लंबे अरसे से इंतजार था। मालूम हो कि घोघला कॉल की नदियां गरखे नदी से जुड़कर किसानों के हजारों एकड़ जमीन को सिंचित कर उनका जीवन यापन करती थी। लेकिन पिछले कुछ दशकों से नदियों का अतिक्रमण एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की उदासीनता के कारण इनके अस्तित्व पर संकट गहराने लगा था। वन विभाग द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए घोघला कॉल पर बांध निर्माण कार्य शुरू किया गया है। निर्माण कार्य शुरू किए जाने से किसानों में खुशी का माहौल है। किसानों ने कहा कि जल एक महत्वपूर्ण संसाधन है। यह जीवन हेतु बहुत आवश्यक होता है। वर्तमान समय में बढ...