गंगापार, जनवरी 14 -- थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी अंतर्गत जरखोरी, मवैया कला गांव तथा थाना खीरी स्थित महुली गांव मे टोंस नदी के किनारे घोघर वीर बाबा का मेला लगा। क्षेत्र के लोग सुबह से टोंस नदी मे स्नान कर पत्थर के चट्टान पर बने घोघर वीर बाबा की पूजा-अर्चना कर घर से लाये बेशन का लेडुआ, तिल का लड्डू, लाई सहित मेले मे लगे दुकानों में बना दम-आलू, गुड़ की जलेबी खाया। मेले में पुरुष-महिलाओं और बच्चों ने मेले का आनंद लिया। वही घर जाते हुए बच्चो का खिलौना, गन्ना लेकर गए। मेले मे मवैया कला ग्राम प्रधान संतोष सिंह, जरखोरी ग्राम प्रधान विशम्भर मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...