गुमला, जुलाई 21 -- बसिया। बसिया प्रखंड के कलिगा स्थित बजरंगबली अखाड़ा से सोमवार को 150 कांवरियों का जत्था उड़ीसा के घोघर धाम के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने रवाना होने से पहले विशालकाय बजरंगबली प्रतिमा की पूजा-अर्चना की और "हर-हर महादेव" के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे दिलीप पंडित ने बताया कि सभी कांवरिए उड़ीसा के वेदव्यास नदी से जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करेंगे और सोमवार को घोघर धाम में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। कांवर यात्रा को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं में हीरालाल गुप्ता, रविशंकर राम, रामु पासवान, गणेश राम, गुंजन कुमारी, अंजली कुमारी, दीपक महतो, लालू पाहन, कमलू सिंह, संजू महतो, प्रदीप महतो, बबलू महतो, सागर महतो, विक्रम महतो सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...