मधुबनी, नवम्बर 12 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। घोघरडीहा प्रखंड के पशु अस्पताल के सौजन्य से प्रखंड क्षेत्र की 17 पंचायतों एवं एक नगरपंचायत में पशुओं में फैल रही लंगड़ी और गला घोंटू जैसी घातक बीमारियों से बचाव को लेकर विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत गाय, भैंस, बकरी और अन्य दुधारू पशुओं को नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा, ताकि पशुधन को बीमारी से बचाया जा सके। इस अभियान में सभी पंचायतों के लिए कर्मी लगाए गए हैं। जो पशुओं का टीकाकरण करेंगे। पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ आयुष रंजन ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पशु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई है, जो घर घर जाकर या पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर टीकाकरण कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि लंगड़ी और गला घोंटू बीमारी संक्रामक होती है, जिससे पशुओं की मौत तक हो सकती है। इसलिए सभी...