मधुबनी, फरवरी 15 -- फुलपरास। अनुमंडल क्षेत्र के स्व धनिकलाल मंडल मैदान में आयोजित स्व मुंशी मंडल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में घोघरडीहा ने एकतरफा मुकाबले में मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के महिसाम को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।घोघरडीहा के कप्तान सचिन सरस्वती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में महिषाम के कप्तान आफताब आलम के नेतृत्व में खेलने उतरी की पूरी टीम 14 ओवर चार गेंद पर 97 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।घोघरडीहा ने इस मैच को 117 रनों से जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया।फाइनल मैच के ऑलन्डर घोघरडीहा के सुमित कुमार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया। जिन्हौने 36 रन बनाते हुए तीन विकेट प्राप्त किए एवं टूर्नामेंट में 10 विकेट व 118 रन बनाने वाले महिसाम के कप्तान आफताब आल...