मधुबनी, मई 13 -- मधुबनी/घोघरडीहा। घोघरडीहा के व्यवसायियों से दरभंगा में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने चार लाख रूपये लूट लिया। पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर सिर फोट दिया। दरभंगा विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी एफसीआई गोदाम के पास सोमवार को मधुबनी के घोघरडीहा के दो किराना व्यवसायियों को गंभीर रूप से जख्मी कर बाइक सवार बदमाश चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दोनों व्यवसायी इंटरसिटी ट्रेन से उतरकर दरभंगा जंक्शन से ऑटो से शिवधारा बाजार समिति जा रहे थे। इसी दौरान पिस्टल के बट से दोनों को जख्मी कर बदमाशों ने रुपए भरा बैग लूट लिया। आनन-फानन में डायल 112 की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया। वहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ितों की पहचान मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी राजकुमार जैन (65) और उनके भतीजे संजीत कुमार (52) के ...