संभल, जून 30 -- थाना क्षेत्र के घोंसली रामसहाय गांव में दो महिलाओं की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया और निर्माण को ध्वस्त किया गया। गांव निवासी रामरतन सिंह की पुत्री भूरी देवी और सोमवती ने आरोप लगाया था कि गांव के ही प्रवेश कुमार, मुनेश और अरविंद नामक तीन लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण शुरू कर दिया है। रविवार को पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सूचना पर प्रशासन सक्रिय हुआ और निर्माणाधीन मकान में लिंटर डाले जाने से कुछ घंटे पहले ही कार्य रुकवा दिया गया। सोमवार को नायब तहसीलदार ने बैरपुर चौकी प्रभारी राजबहादुर सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर ...