टिहरी, फरवरी 17 -- जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी को जोड़ने वाला घोंटी पुल मोटर मार्ग का लंबे समय से सुधारीकरण और डामरीकरण में खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर बने हुए हैं। लेकिन शासन-प्रशासन मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण नहीं कर पा रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग का डामरीकरण न होने पर रोष व्यक्त किया है। पुनर्वास विभाग ने वर्ष 2015-16 में ढुंगमंदार पट्टी के घोंटी, पिपोला, सैंण, लासी, ननवां, थात, चौंदाणा, गहड़, मोल्ठा, ढुंग, बडोनगांव, कस्तल, मंदार समेत दो दर्जन गांव को जोड़न के लिए घोंटी में हल्का वाहन पुल का निर्माण किया था। इसके लिए चार किमी सड़क भी बनाई गई थी। इस दौरान पुनर्वास विभाग ने सड़क का डामरीकरण किया था। लेकिन वर्तमान में मोटर मार्ग खस्ताहाल बना हुआ है। मार्ग के अधिकांश स्थानों पर डामर उखड़ चुका...