सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। घोंघी नदी ने लाल निशान को पार कर लिया और लगातार बढ़ रही है। तेलार, बूढ़ी राप्ती, राप्ती, जमुआर, कूड़ा भी लाल निशान छूने को बेताब दिख रही हैं। बानगंगा व सोतवा फिलहाल शांत है। नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही बारिश ने जिले में बाढ़ की स्थित पैदा कर दी है। मोहाना थाना क्षेत्र के ककरहवा-लुंबिनी मार्ग पर तेलार नदी का पानी चढ़ गया है। जिले में बहने वाली सारी नदियों आमी को छोड़ कर सभी का उदगम स्थल नेपाल है। जिले में बारिश हो या न हो अगर नेपाली की पहाड़ियों पर होती है तो जिले यहां बाढ़ आ जाती है। इस साल जिले में अब तक बाढ़ के हालात नहीं बने थे लेकिन सोमवार से हालात बदल गए हैं। घोंघी नदी ने लाल निशान को पार कर लिया है और अब भी बढ़ रही है। तेलार, बूढ़ी राप्ती, रा...