मोतिहारी, मई 5 -- मधुबन,निज संवादददाता। मधुबन थाने के सबली ग्राम के पास से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मृत युवक तुरकौलिया थाना के सपही ग्राम का राजू मांझी(32) था। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। वह पिपरा थाना के भरथुइयां ग्राम में अपने ससुराल में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। रविवार की संध्या कुछ लोगों के साथ वह नदी के किनारे घोंघा-सितुआ चुनने गया था। इसी क्रम में वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। हल्ला करने पर ग्रामीणों ने उसके शव को नदी से ढूंढ़कर बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी तक थाने को आवेदन नहीं मिला है। पोस्टमार्टम कराकर शव को सोमवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...