लखनऊ, सितम्बर 20 -- मड़ियांव के घैला पुल से शुक्रवार को युवती ने गोमती में छलांग लगा दी। पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि राहगीरों ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे एक युवती द्वारा गोमती में कूदने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच दुबग्गा के बसंतकुंज निवासी विनोद कश्यप मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बताया कि बेटी शिवांगी (21) घर से कम्प्यूटर कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी, जो गायब हैं। विनोद ने गोमती नदी में कूदी युवती को बेटी के होने की आशंका जताया हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक युवती के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...