लखनऊ, मार्च 16 -- लखनऊ। बाल महिला सेवा संगठन के व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक घैला रोड महावीर लॉन में हुई। बैठक में घैला रोड, डुडौली नौबस्ता पुलिया मार्ग आदि प्रमुख रास्तों पर दिन भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन जाम लगने की समस्या पर चर्चा हुई। दुकानदारों ने जाम की वजह से व्यवसाय प्रभावित होने की बात रखी। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने कहा कि इस मुद्दे को पुलिस के आला अफसरों के समक्ष उठाया जाएगा। व्यापारी प्रकोष्ठ की आगे की बैठकों में व्यापारियों के साथ स्थानीय पुलिस के प्रभारी निरीक्षक या चौकी इंचार्ज को भी शामिल कराया जाएगा। बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रामानंद मिश्र, महासचिव कृपा नाथ गुप्ता व आरपी यादव, सर्वेश यादव, नितिन गुप्ता, राजकुमार यादव, प्रदीप अवस्थी, आशा मौर्या, दुर्गा वाहिनी की अध्यक्ष...