मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र । प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली लगभग तीन नहर में पानी नहीं आने से किसान की परेशानी बढ़ने लगी है। नहर में पानी नहीं आने से किसानों के संकट बढ़ने लगा है। मालूम हो कि इस मौसम में नहर में पानी आने से नहर किनारे के किसान गेंहू के खेतो की पटवन के साथ साथ मक्का के खेतों का भी पटवन कर लिया करते हैं। किसान नहर विभाग की आस को देखते देखते अब पंपसेट के सहारे गेंहू, मक्का और दलहन आदि की खेतों की पटवन शुरू कर दिया है। किसान अनिल यादव, सोनेलाल यादव, पिंटू यादव, रामचंद्र यादव, राजकिशोर पहलवान, राजेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह, कार्तिक मेहता, गुड्डू यादव, रोहित यादव, आदि ने बताया कि नहर में पानी नहीं आने की सूचना नहर परियोजना को दिया गया है। इधर खेतों की नमी सूख गया है। जिस कारण किसानों को दोगुनी लागत लगाकर फसलों की...