मधेपुरा, जून 6 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। आंधी में जगह- जगह तार और पोल टूटने के कारण लड़खड़ायी बिजली आपूर्ति गुरुवार को पटरी पर आयी। तीनों दिनों बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि सोमवार की देर शाम आयी आंधी में कई जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ गिर गए थे। जगह तार और पोल टूटने के कारण वद्यिुत आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गयी थी। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंधी का दौर थमने के बाद ही वद्यिुत लाइन को दुरुस्त करने में लग गए थे। लेकिन पेड़ों को काट कर हटाने और वद्यिुत लाइनों को दुरुस्त कर वद्यिुत आपूर्ति बहाल करने में लगे रहे। भतरंधा परमानपुर, बरदाहा, मोहनपुर, जागीर, चकला, झिटक...