पौड़ी, अक्टूबर 10 -- देवाल विकास खंड के घेस-हिमनी-बलाण मोटर मार्ग दो दिन से दाणकोट, जनगोल व क्वाना में मलबा व बोल्डर आने से बंद हैं। ग्रामीण 6 किमी पैदल चल कर आवाजाही कर रहे हैं। गुरुवार को बारिश से यह रोड़ में बंद है। जिससे ग्रामीणों का सम्मर्पक ब्लांक मुख्यालय से कटा हैं। हिमनी गांव के समाजिक कार्यक्रता बलवंत सिंह नेगी ने कहा कि सड़क बंद होने से ग्रामीणों का पैदल चलना पड़ रहा है। लोनिवि दो दिन से घेस से आगे की सड़क नहीं खोल पाया हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि घेस तक सड़क खोल दी गई हैं। दाणकोट व जनगोल क्वाना में सड़क पर मलबा बोल्ड़र आए हैं, सड़क को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजी हैं जल्द रोड़ को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...