हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। बहन-भाई के अटूट रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन पर बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की विक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा जिले में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान जारी है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा आयुक्त टू रणधीर सिंह के निर्देशन में जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई। कार्रवाई के दौरान घेवर, गुलाब जामुन, दूध का नमूना लिया और खराब बेसन मिलने पर नष्ट कराया। सड़े-गले फलों को हटवाया। एफडीए द्वारा चलाए गए अभियान से मिलावटखोरों में खलबली मची रही। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को चलाए गए अभियान के दौरान सिकंदराराऊ स्थित ब्रज स्वीट्स से गुलाब जामुन, नितिन मिष्ठान भंडार से घेवर, वकील मिल्क डेयरी से दूध और स्वीट्स अगसौली चौराहा से घेवर का नमूना जांच हेतु ...