अलीगढ़, सितम्बर 17 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के हस्तपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम महिला के साथ छेड़छाड़ और परिवार संग मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति का आरोप है कि गांव का ही ऋषिपाल गलत नीयत से उसके घेर में घुस आया और उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर भाग गया। पत्नी ने जब इसकी शिकायत आरोपित के भाई की पत्नी से की तो विवाद बढ़ गया और नीटू, चंद्रवीर और अतेंद्र ने मिलकर पत्नी साथ मारपीट की। बच्चों की भी पिटाई कर दी। आरोप है कि झगड़े के दौरान उसके बेटे को पकड़कर घर के अंदर ले गए और जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन भींचने लगे। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों को आता देख आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर नरेन्द्र यादव न...