सहारनपुर, नवम्बर 21 -- गांव बंहेड़ा खास में घेर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा चार वर्षीय मासूम संदिग्ध हालात में गायब हो गया। परिजन और पुलिस मासूम द्वारा तलाश करने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मासूम बालक का कोई नहीं लग सका। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास निवासी शराफत ने बताया कि गुरुवार शाम उसका भतीजा आहद (4) घर के पास ही निर्माणाधीन घेर में दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। बताया कि बच्चे को काफी देर आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। बताया कि घेर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो उसमें केवल दो बच्चे आते दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके ही साथ खेल रहा आहद गायब है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर मासूम की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। बताया कि सीसीटीवी कैमरों एवं पूछताछ ...