एटा, दिसम्बर 7 -- एटा। घेर पर जा रही किशोरी के साथ युवक ने छेड़खानी की। लोक-लाज के चलते कानूनी कार्रवाई नहीं की। अब आकर मामले में पिता ने थाना निधौलीकलां में जाकर तहरीर दी है। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। थाना निधौली कलां के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि 30 नवंबर को बेटी घेर पर गई थी। आरोप है कि गांव झिनवार निवासी युवक ने छेड़खानी की। बेटी ने घर पर जाकर घरवालों को बताया। लोक-लाज के चलते घरवालों ने कानूनी कार्रवाई नहीं की। रविवार को पिता थाना निधौली कलां पहुंचे और मामले में शिकायत की है। थाना निधौली कलां पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। पिता ने आकर शिकायत की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...