गाजियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित एक क्लब में छह युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपियों ने धमकी दी और रोकने पर बाउंसरों को पीटा। दो नवंबर की रात को हुई घटना में डीजीपी कार्यालय से संज्ञान लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।पब्लिक हाउस क्लब में वारदात बताया जाता है कि दिल्ली में रहने वाली छह युवतियां दो नवंबर को कौशांबी थानाक्षेत्र के एक मेगा मॉल आई थीं। युवतियां मॉल के पब्लिक हाउस क्लब में गईं, तो वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। घेर लिया और करने लगे गलत हरकत शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि वह अपनी दोस्तों के साथ डांस कर रही थीं, इसी दौरान पांच-छह युवकों ने उन्हें घेर लिया। युवक उनके साथ गलत हरकत करने लगे। विरोध करने पर छेड़छाड़ की।बाउंसरों ने की रोकने की कोशिश युवतियों ने बाउंसरों को इस बारे...