कटिहार, जून 5 -- कटिहार, निज संवाददाता साहेब पाड़ा में चारों तरफ सड़कों पर मंडल रेल प्रबंधक के आदेश से बनाई गई दीवार को हटाने के लिए राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल 4 जून को मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने घेराबंदी से होने वाली परेशानी से अवगत कराते हुए हटाने की मांग की। राजद नेता ने बताया कि दीवार खड़ी कर देने से रेलवे कॉलोनी, साहेबपाड़ा, तेजाटोला ,प्रताप नगर, विद्या नगर, बधवा बाड़ी से जुड़े हजारों लोगों को विशेष कर स्कूली बच्चे जो सिल्वर वेल्स सेंट्रल स्कूल आते जाते हैं उन्हें घुमावदार सड़कों से ज्यादा समय और दूरी तय करनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन एसबीआई बैंक भी आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। साहेब पाड़ा स्थित लगभग 100 साल पुराना रा...