कोडरमा, नवम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । फ्रंट कोरिडोर को लेकर रेलवे द्वारा लगातार की जा रही घेराबंदी हिरोडीह स्टेशन तक पहुंचा है। सोमवार को रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारी व संवेदक जब नापी करने पहुंचे तो उन्हें बाजारों के दुकानदारों का विरोध का सामना करना पडा और नापी नहीं करने दिया। वे लोग कल आने को कहकर लौट गए। इधर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि जब तक पीपल पेड से रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक हमलोग रेल की घेराबंदी नहीं होने देंगे। इस घेराबंदी से पूरा हिरोडीह बाजार समाप्त हो जाएगा। दर्जनों गांव के लोगों का आवागन बाधित हो जाएगा। साथ हीं कई बस बसाया परिवार उजड़ जाएगा। अब लोगों को विभाग से कल आने वाले लोगों का इंतजार है। दुकानदारों का मूड देखकर लगता है कि यहां घेराबंदी आसान नहीं है। मौके पर नागेश्वर चौधरी, बं...