चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- मझगांव, संवाददाता चाईबासा वन प्रमंडल के तिलोकुटी गांव में सुबह दंतैल हाथी के हमले में दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव की झाड़ियों में ही उसे खदेड़कर रखा और वन विभाग को सूचना दी। मझगांव पुलिस और वन विभाग की टीम ने पहुंचते ही घेराबंदी शुरू कर दी। सुबह से ही ड्रोन कैमरे से हाथी पर नजर रखते हुए ट्रैंकुलाइज करने के लिए प्रयास करती रही। हाथी गांव से बाहर नहीं भागे इसके लिए गांव के चारों और पूरे दिन ट्रैक्टर चला आवाज करती रही। पटाखे भी जलाये। आखिरकार टीम ने शाम को ट्रैंकुलाइज करने की योजना बनायी, पर यमराज बना दंतैल हाथी वन विभाग को चकमा देकर सीमावर्ती ओडिशा के जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। वह ओडिशा के मयूरभंज जिले के रोरुवां इलाके के जंगल में प्रवेश कर गया। हाथी को काबू करने में पूरे दिन कसरत करते रहे अधिकारी : हाथी को का...