मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- संधावली कट पर फोटोग्राफर से हुई लूट की घटना का बुधवार को मंसूरपुर पुलिस ने खुलासा किया है। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने हुंडई कार, फोटोग्राफी कैमरा, पांच हजार की नगदी, दो चोरी की गयी बकरियां व हथियार बरामद किये हैं। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि मंगलवार रात लच्छेड़ा-जड़ोदा मार्ग पर चैकिंग अभियान के दौरान आई 20 कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। अभियुक्तों ने अपना नाम मोहम्मद साहिल पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी किदवईनगर थाना खालापार, मोहम्मद फिरोज पुत्र अनवर निवासी बकब दारुल उलूम थाना देवबन्द, साहिल पुत्र रिजवान निवासी मदिना गारडन थाना खालापार बताया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने गत 11 अप्रैल को कूकड़ा निवासी फोटोग्र...