नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- यूपी में वाराणसी में सदर तहसीलदार (न्यायिक) के पेशकार का घूस लेते वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। एसडीएम नितिन सिंह ने पेशकार के निलंबन की संस्तुति करते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर भी दी। इसके बाद रविवार को डीएम ने ऐक्शन लिया है। पेशकार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही सदर तहसीलदार न्यायिक को भी हटाकर जिला मुख्यालय से सम्बद्ध किया। शनिवार को वायरल हुए वीडियो में पेशकार विपिन कुमार पत्रवालियों को आगे बढ़ाने के लिए एक व्यक्ति से पैसा लेते दिख रहा है। पेसे देने वाला कह रहा है कि 'काम करवा दीजिए, बाकी का पैसा बाद में दे देंगे'। वायरल वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंचा गया। एसडीएम सदर ने प्रकरण की जांच शुरू कराई तो पता चला कि पूर्व में भ...