संभल, फरवरी 9 -- संभल के शरीफपुर गांव स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के सचिव को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। समिति पर तैनात आंकिक ने ही वेतन वृद्धि का आरोप लगाकर घूस दी थी। भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए सचिव को विभाग ने निलंबित कर दिया है। शरीफपुर गांव स्थित समिति पर तैनात आंकिक योगेंद्र सिंह ने सचिव राकेशपाल पर वेतन वृद्धि के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी थी। योगेंद्र सिंह ने एंटी करप्शन टीम से मिलकर चार फरवरी को सचिव पांच हजार रुपये दिए और एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर सचिव को दबोच लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सचिव को जेल भेज दिया। अब विभाग ने भी सचिव के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। एआर कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश ने बताया कि सचिव राकेशपाल को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्...