सीवान, दिसम्बर 25 -- सिसवन, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के दारोगा कन्हैया सिंह पर निगरानी की टीम ने कारवाई शुरू कर दी। उन्हें मंगलवार को निगरानी ने मुजफ्फरपुर जेल भेज दिया। उन्हें निगरानी की टीम ने मंगलवार को सिसवन बजार के बबलू की मिठाई दुकान से गिरफ्तार किया था। एक महिला शिक्षका का नाम हटाने के बदले में घूस लेने का आरोप है। पकड़े गए दारोगा कन्हैया सिंह थाना क्षेत्र के जेलर साहब के मठिया गांव निवासी केसरी नंदन शाही की पुत्री जयंती शाही का नाम केस से निकालने के लिए 40 हजार रूपये घूस ले रहे थे। जयंती शाही जेलर साहब के मठिया विद्यालय में शिक्षिका भी है। सुत्रो की माने तो जयंती शाही का नाम डीएसपी के सुपरविजन में केस से हटा दिया गया है। दारोगा दबाव बनाकर पैसा लेना चाहते थे। पकड़ा गया दारोगा फरवरी 2024 में मधुबनी से सीवान आये। सीवान से सिसवन थान...