वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रिश्वत लेने के आरोप में 17 जून को गिरफ्तार नगर निगम के लिपिक राम विलास शर्मा को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। मुख्य अभियंता की संस्तुति पर नगर आयुक्त ने कार्रवाई की। वहीं, लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच की तैयारी शुरू हो गई है। लिपिक राम विलास वर्तमान में चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद है। बता दें कि अकौढ़ा गांव (कपसेठी) निवासी शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश सिंह ने एंटी करप्शन को शिकायत पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि कनिष्ठ लिपिक राम विलास शर्मा नगर निगम मुख्यालय स्थित सामान्य अभियंतण विभाग में तैनात हैं। सड़क कटिंग की एनओसी देने के बदले पांच हजार रुपये मांग रहा है। इस पर एंटी करप्शन टीम ने सूर्यप्रकाश सिंह को पांच हजार रुपये नकदी दी थी। सूर्यप्रकाश ने 17 जून को नगर निगम में जैसे ही लिपिक को पैसे ...