मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। घूस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के हत्थे चढ़े वैशाली जिले के लालगंज की बीडीओ नीलम कुमारी व उसके चालक अविनाश कुमार को मंगलवार को विशेष कोर्ट (निगरानी) में पेश किया गया। यहां ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। निगरानी ने सोमवार को 20 हजार रुपये घूस लेते बीडीओ को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया था। निगरानी की टीम दोनों को पटना ले गई थी। वहां एफआईआर दर्ज करने के बाद मंगलवार को विशेष कोर्ट में पेश करने लाई। वैशाली के करताहां गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त निर्गत करने के लिए बीडीओ नीलम कुमारी पर 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया। आरोपों के सत्यापन के बाद निगरानी की ओर से धावा दल का गठन किया। इस धावा दल ने बीडीओ कार्या...