अमरोहा, अगस्त 4 -- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के चालू होने से पहले ही उस पर वाहन दौड़ रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर बैरीकेडिंग हटाकर वाहनों को एंट्री दी जा रही है। आरोप है कि इसकी एवज में रिश्वत वसूली भी की जा रही है। घूस लेकर वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के 25 गांव से होकर गुजर रहा गंगा एक्सप्रेसवे जिले में लगभग बनकर तैयार हो चुका है। यूपीडा के अधिकारियों के मुताबिक 97 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। नवंबर माह में गंगा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक चालू होने की उम्मीद है। हालांकि, स्थानीय लोग गंगा एक्सप्रेसवे पर अभी से ट्रैफिक दौड़ा रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है। कई युवा तो गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज वाहन दौड़ाते हुए रील तैयार कर ...