पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए 32 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित किया तथा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि पद पर आसीन होकर सेवा देने के क्रम में घूस लेकर काम करने और अन्य तरह के भ्रष्टाचार से बचने का संकल्प लें। सांसद ने कहा कि युवा ही देश और समाज की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि आज इन होनहार युवाओं ने कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त की है, जो क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी कठिनाई पार की जा सकती ह...