पटना, मई 14 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय की टीम ने सीवान के असॉव थाने में तैनात दारोगा मिथिलेश मांझी को 20 हजार रुपये और एक वॉशिंग मशीन घूस लेते गिरफ्तार किया है। घूस की राशि थाने में दर्ज एक केस में नाम हटाने एवं केस डायरी में मदद करने के लिए ली जा रही थी। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक असॉव थाने के सहसराव पारसाहा टोला निवासी चंदन यादव ने निगरानी में घूस मांगे जाने से संबंधित शिकायत चार अप्रैल 2025 को दर्ज कराई थी। परिवादी की शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपित दारोगा के द्वारा घूस मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर निगरानी थाने में मामला दर्ज करते हुए डीएसपी राजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। इस धावा दल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मिथिलेश मांझी को 20 हजार रुपये नकद...