रांची, अगस्त 26 -- रांची, संवाददाता। चान्हो अंचल के राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एसीबी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख नौ सितंबर निर्धारित की है। पिछली सुनवाई में जबाव दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। मामले में आरोप गठित होना है, इससे पहले उसने खुद पर लगे आरोप से मुक्त कराने के लिए डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। मामला 1 मार्च 2024 का है, जब एसीबी ने बेंजामिन कुजूर को 7000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पीड़िता सुनीता उरांव ने 6 फरवरी 2024 को 5 डिसमिल जमीन खरीदी थी और म्यूटेशन कराने के लिए चान्हो अंचल में ऑनलाइन आवेदन किया था। आरोप है कि राजस्वकर्मी ने इसके बदले 16 हजार रुपये की घूस मांगी। पीड़िता...