सीतापुर, जुलाई 4 -- सिधौली, संवाददाता। तहसीलदार द्वारा घूस मांगने के दोषी लेखपाल को निलंबित करने की कार्रवाई की है। इसे लेकर विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। क्षेत्र के ग्राम मुरहाडीह नहोइया लेखपाल अनिल कुमार पर पंकज कुमार सिंह निवासी आईटीआई चौराहा पर्सनपुरवा जिला गोंडा ने आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन को पत्र द्वारा बताया कि उसकी जमीन ग्राम नहोइया परगना गोंदलामऊ में है। जिसके कुछ अंश को अकृषक बताकर लेखपाल अनिल कुमार द्वारा पैसे की मांग की जाती रही और कहा गया कि पैसा न मिलने पर दीवार बनने नहीं देंगे। पैसा न मिलने पर लेखपाल ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोककर दीवार गिरा दी। जबकि निशानदेही स्वयं लेखपाल ने की थी। जिसकी जांच में पाया गया कि पैसे के लालच में लेखपाल ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करवाया तथा समय से अतिक्रमण न हटाकर सरकारी भूमि को क्षति ...