राहुल मानव, अगस्त 20 -- दिल्ली में अवैध निर्माण और खतरनाक इमारतों के खिलाफ जारी MCD के अभियान को लेकर बुधवार को निगम की हुई स्थायी समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। एक सदस्य ने निगम अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि घूस की रकम ना मिलने पर अधिकारी इमारत को ढहाने पहुंच गए, जिसके बाद मैंने इस कार्रवाई को रुकवाया। हालांकि निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सदस्य के आरोपों को गलत बताया और कहा कि निगम नियमानुसार ही कार्रवाई कर रहा है और जिन भी इमारतों के नक्शे पास नहीं होंगे, वहां पर कार्रवाई जरूर होगी। बता दें कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक बीते पांच महीने के दौरान दिल्ली में इमारत गिरने के कई हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसके बाद MCD की तरफ से शहर में अवैध निर्माणों और खतरनाक इमारतों को लेकर कई स्थानों पर कार्र...