प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीजीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए कौशाम्बी के एक व्यापारी से रिश्वत मांगी जा रही थी। उसकी शिकायत पर सीबीआई ने शनिवार को प्रयागराज में घूस लेने के आरोप में सीजीएसटी इंस्पेक्टर हरिशंकर सरोज को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्य आरोपी सीजीएसटी अधीक्षक अनिल मतलानी फरार है। उसकी तलाश में छापामारी की गई है। अधीक्षक के सिविल लाइंस स्थित उसके फ्लैट को सीबीआई ने सील कर दिया है। रविवार को भी सीबीआई की टीम कार्यालय में डटी रही। सीबीआई के इस कार्रवाई से सीजीएसटी कार्यालय में खलबली मची रही। क्या है पूरा मामला कौशाम्बी के भरवारी निवासी लोकतंत्र सेनानी मोहन श्याम अग्रवाल के बेटे आदित्य केसरवानी ने अपनी कंपनी के जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सीजीएसटी की ओर से सत्यापन करने के लिए कहा गया था। फ...