अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रेलवे की विजलेंस की लखनऊ और प्रयागराज से आई टीम की ओर से रेलवे स्टेशन अकबरपुर पर छापा मारा गया। छापे के पूर्व नगर में किसी स्थान पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन रुपये लेनदेन की जानकारी ली। इसके बाद एक वेंडर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही टीम आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी से पूछताछ कर रही है। मामला घूसखोरी का बताया जा रहा है। शुक्रवार के दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक तीन सरकारी लग्जरी वैन रेलवे स्टेशन के बाहर आकर रुकी। उनसे उतरे कई लोग उतर लगभग दौड़ते और कमलेश नाम के वेंडर को घेर कर पकड़ लिया। इससे स्टेशन खासकर वेंडरों, दुकानदारों और कुलियों में खलबली मच गई। टीम वेंडर को लेकर अकबरपुर आरपीएफ पोस्ट पर लेकर पहुंची और बंद कमरे में पूछताछ शुरू की। बाद में पूछताछ की जद में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भी आ गए। इससे टीम ने...