नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यूपी के अयोध्या में घूसखोरी का आरोप लगने के बाद एसएसपी ने तारुन थाने के गयासपुर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है। आरोपों की जांच के लिए एसपी देहात को जिम्मा दिया है। वहीं दो चौकी प्रभारी दरोगा की तैनाती में फेरबदल किया है। बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी शिव प्रसाद पांडेय और शिवपूजन के बीच तारडीह ग्रामसभा स्थित खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शिव प्रसाद पांडेय की पत्नी अर्चना पांडेय की ओर से पुलिस,तहसील के राजस्व प्रशासन और समाधान दिवस में दी गई शिकायत में कहना है कि विपक्षी शिव प्रसाद ने उनके पति के हिस्से की जमीन का एक हिस्सा जबरिया कब्जा कर लिया है। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं शिव प्रसाद का आरोप है कि गयासपुर चौकी प्रभारी ने उनका काम कराने के एवज में ...