गोंडा, दिसम्बर 24 -- गोण्डा, संवाददाता। भ्रष्टाचार व घूसखोरी के विरुद्ध जिले में कड़ी कार्रवाई का सिलसिला थम नहीं रहा है। अबकी बार एंटी करप्शन ने नहीं बल्कि एसपी ने कड़ी कार्रवाई कर घूसखोरी के विरुद्ध सख्ती का संदेश दिया है। एसपी ने घूसखोरी में आफिस के एक बाबू व नगर कोतवाली के एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। हाल ही में सीएमओ आफिस के बाबू द्वारा पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के मामले को भूल भी नहीं पाए थे कि बुधवार को पुलिस विभाग में घूसखोरी में दो पुलिस कर्मियों के नपने की खबर सामने आ गई। बताया जाता है कि एसपी आफिस में कार्यरत लिपिक राजेश चौबे ने जनपद हमीरपुर निवासी एक पीड़ित परिवार से मृतक आश्रित कोटे से नौकरी दिलाने के...