हमीरपुर, जून 21 -- यूपी में घूसखोरी का डबल खुलासा हुआ है। हमीरपुर में स्टोनो का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, आगरा में वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हमीरपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व के स्टेनो का कार्यालय में ही रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो बनाने वाले का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह स्टांप चोरी के दो मामलों को निपटाने के नाम पर स्टेनो गौरव शर्मा को 70 हजार रुपए देने की बात कह रहा है। उसका दावा है कि वही रुपये गिनता हुआ स्टेनो कैमरे में कैद हुआ है और इसके वीडियो-ऑडियो क्लिप उसके पास मौजूद हैं। स्टेनो के पास स्टांप समेत कई पटल का चार्ज भी है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो ...