गौरीगंज, जून 20 -- भादर। पीपरपुर कोतवाली क्षेत्र के बालीपुर डुहिया निवासी कैलाशनाथ यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को उसने एसडीएम अमेठी को पड़ोसी द्वारा लगाए गए घूर को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके निस्तारण के लिए शाम को पुलिस आई थी और दोनो पक्षों को समझाकर चली गई। पुलिस के जाने के बाद विपक्षी राम बक्श, सतेन्द्र कुमार, पिंकी देवी व सीता देवी ने उस पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...