गोंडा, मई 26 -- धानेपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशंभरपुर के मजरा धौरहरा के रहने वाले एक देवी शरण के मुताबिक सोमवार की सुबह गांव निवासी विपक्षी गण उसके बाग में घूर फेंक रहे थे। मना करने पर अपशब्द कहते हुए लाठी डंडे से उसे व उसके लड़के को भी मारा-पीटा जिससे दोनों को चोटे आई है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि भूपेंद्र ,राजाबाबू , अतुल व जीवनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...