फतेहपुर, नवम्बर 30 -- बहुआ। दरवाजे के सामने घूर की जमीन को साफ सफाई को लेकर दबंगों ने युवक और उसकी पत्नी, पिता की बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति,पत्नी और पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ललौली थाना के दतौली गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि घर के सामने लोग घूर डालते हैं। कूड़े की सफाई को लेकर गांव के प्यारेलाल, उसका पुत्र दीपक और पत्नी माया देवी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर कर दी। बीच बचाव को आए उसके पिता चुन्नीलाल और पत्नी श्यामकली की भी पीटा। जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...