कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के ईजलपुर गांव में घर के बाहर लगे घूरे के ढेर को भरने के विरोध पर महिला को जमकर लाठी डंडों से पीटा गया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। सौरिख क्षेत्र के ईजलपुर गांव निवासी गीता देवी पत्नी संजीत कुमार पाल ने बताया 19 नवंबर को सुबह समय करीब 8 बजे अपने दरवाजे बैठी थी तभी उसके परिवार के योगेश पुत्र सुरेशचंद्र, सुरेशचंद्र पुत्र रामलड़ते तथा गायत्री पुत्री सुरेंद्र व सरोजिनी पत्नी सुरेंद्र उसके घर के बाहर लगा घूरा भरने लगे। घूरा भरने से मना किया, तो उपरोक्त लोग एक राय होकर गालीगलौज करते हुए लाठी डंडों से उसे जमकर मारने पीटने लगे। शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए और उन्हें आता देख सभी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां स...