आगरा, दिसम्बर 2 -- ढोलना थाना क्षेत्र के गौसपुर भूपालगढ़ी गांव में मामूली विवाद में नामजद आरोपियों ने पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीडित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। घायल ग्रामीण को परिजनों ने उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। ढोलना थाना में दी तहरीर में वीरेश कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गौसपुर भूपालगढ़ी ने बताया है कि मंगलवार को करीब पांच बजे गांव के ही नामजद लोगों से घूर डालने को लेकर विवाद हो गया। आरोपी उसकी पत्नी को गाली गलौज कर रहे थे, जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी उस पर हमलावर हो गए। लाठी डंडों व धारदार से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी...