मैनपुरी, जून 9 -- घूरे के विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद हमलावर पूरे परिवार को गांव में न घुसने देने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजदों के विरुद्ध घटना का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है लेकिन ये घर से भाग निकले हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी आदेश पुत्र रामसनेही लाल ने तहरीर देकर शिकायत की कि आठ जून को शाम 5.30 बजे ग्रामवासी मंगली, अतुल, सुमित पुत्रगण रामसेवक, दिव्यांशी पत्नी सुमित घूरे के विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब उसकी मां गीता देवी और उसने उन्हें रोका तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। उसकी बहन सोनी, राधिक...