हाथरस, जून 4 -- घूरे की जीवन को खाली करने को लेकर मारपीट, हंगामा - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव टिकारी का मामला - शिकायत मिलने पर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में घूरे की जमीन को खाली करने के विरोध में अधेड़ के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में घायल अधेड़ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव टिकारी निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र तोडीसिंह की गांव में घूरा डालने के लिए जमीन है। आरोप है कि उस जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। उसी जमीन को खाली करने की बात पर विवाद हो गया। यहां पर हुई मारपीट में वीरेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्द...