संभल, सितम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के गांव गोठना में गुरुवार 28 अगस्त को घूरे पर कचरा डालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी इतना बढ़ गई कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने पर दो महिलाओं सहित करीब आठ लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार को गंगा घाट राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को धर्मवीर की मां राजकुमारी कचरा डालने के लिए घूरे पर गई थीं। इसी दौरान दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। मारपीट में धर्मवीर और राजपाल को सिर में चोटें आईं। धर्मवीर की पत्नी पुष्पा बीच-बचाव करने पहुंचीं तो वह भी लाठी लगने से घायल हो गईं। वहीं, दूसरे पक्ष से अजुद्धी, उनका बेटा ओमवीर और उनकी पत्नी सहित चार लोग घायल हुए। संघर्ष में घायल 50 वर्षीय अजुद्धी को सिर में ग...