बदायूं, अप्रैल 12 -- क्षेत्र के गांव हुसैनपुर करौतिया में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच में विवाद हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भट्ठा सवामी सहित करीब 18 लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने नौ आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर जेल भेज दिया है। गांव निवासी मुख्तार पुत्र मैंद अली व असगर अली पुत्र वसीरुद्दीन पक्ष के बीच में शुक्रवार सुबह घूरा डालने लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों में लाठी डंडे व ईंट पत्थर भी चले। जिसमें कुछ लोगों के चोटें भी आई थी। सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से भट्टा सवामी सहित करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस इनको पकड़कर थाने ले आई। इनमें से पुलिस ने नौ आरोपियों भत्तू, विकार, सलमान, असगर अली, मईनुद्दीन, इंकार, दानिश, शोएल, मुनीर का शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया। ...